Kamla Nehru Institute of Physical and Social Sciences

Sultanpur U.P. India
(An Autonomous Institute) Affiliated to Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya U.P.
WELCOME TO KNIPSS

Admission

Online Admission
Generate UIN
Online Courses
प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी सूचना 2024
1. Through Entrance Examination (See Deatils Below)
2. Through Direct Admission (See Deatils Below)
Section -A (Entrance Examination)
एतद्द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि संस्थान को सत्र 2023-24 से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली एवं डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा स्वायत्तशासी संस्था घोषित होने के कारण संस्थान में संचालित बी0बी0ए0, एलएल0बी0 (विधि त्रिवर्षीय), बी0पी0एड0, एम0एड0 एवं पी-एच0डी0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। संस्थान की वेबसाइट https://knipssexams.in/entrance_exam.php पर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म भरें।
A
बी0बी0ए0 (बैचलर ऑफ बिजनेस ऐड्मिनिस्ट्रैशन) 3 वर्षीय पाठ्यक्रम (छः सेमेस्टर)
अर्हताएं - इण्टरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण
B
एलएल0बी0 (बैचलर ऑफ लॉ) 3 वर्षीय पाठ्यक्रम (छः सेमेस्टर)
अर्हताएं - स्नातक/परास्नातक परीक्षा में सामान्य वर्ग न्यूनतम 45% अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग न्यूनतम 42% अंक तथा अनु0जाति/जनजाति न्यूनतम 40% अंकों से उत्तीर्ण।
नोटः- सामान्य वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थी को 5% अंकों एवं अ0पि0व0 के दिव्यांग अभ्यर्थी को 2% अंकों की छूट अनुमन्य है।
C
बी0पी0एड0 (बैचलर ऑफ फिजिकल एजूकेशन) 2 वर्षीय पाठ्यक्रम (चार सेमेस्टर)
अर्हताएं - स्नातक/समकक्ष परीक्षा में सामान्य वर्ग/अ0पि0व0 न्यूनतम 50% अंक तथा अनु0जाति/ जनजाति न्यूनतम 45% अंकों से उत्तीर्ण एवं अन्य अर्हताएं एन0सी0टी0ई0, नई दिल्ली के मानकानुसार।
D
एम0एड0 ( मॉस्टर ऑफ एजूकेशन) 2 वर्षीय पाठ्यक्रम (चार सेमेस्टर)
अर्हताएं - बी0एड0/बी0ए0 बी0एड0/बी0एस-सी0 बी0एड0/बी0एल0एड0/ डी0एल0एड0 में सामान्य वर्ग/ अ0पि0व0 न्यूनतम 50% अंक तथा अनु0जाति/ जनजाति /दिव्यांग न्यूनतम 45% अंकों से उत्तीर्ण।
E
पी-एच0डी0 (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) उपलब्ध विषय - वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान, भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, अर्थशास्त्र, संस्कृत, विधि, शिक्षाशास्त्र (बी.एड./एम.एड.), शारीरिक शिक्षा, कृषि (जेनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रीडिंग)
अर्हताएं -
1. सम्बन्धित विषयों में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण। सामान्य वर्ग/अ0पि0व0 न्यूनतम 55% अंक तथा अनु0जाति/जनजाति /दिव्यांग न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण
2. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग/सी0एस0आई0आर0/आई0सी0ए0आर0 द्वारा आयोजित जे0आर0एफ0/नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा से छूट।
नोटः-   विधि त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम, बी0पी0एड0 एवं एम0एड0 पाठ्यक्रम में योग्यता प्रदायी परीक्षा वर्ष 2024 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, किन्तु प्रवेश के समय सम्बन्धित योग्यता प्रदायी परीक्षा की अंकतालिका विहित अंकों सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
(बी0बी0ए0, विधि त्रिवर्षीय, बी0पी0एड0, एम0एड0)
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग - रू. 1000/-
अनु0जाति/जनजाति - रू. 500/-

(पी-एच0डी0)
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग - रू. 2000/-
अनु0जाति/जनजाति - रू. 100/-
प्रवेश परीक्षा-2024 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियाँ (बी0बी0ए0, विधि त्रिवर्षीय, बी0पी0एड0, एम0एड0)
ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि 29.04.2024 
ऑनलाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 27.06.2024 
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 27.06.2024 
प्रवेश परीक्षा की तिथि 04.07.2024 
प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि 10.07.2024 
काउंसिलिंग की तिथि 15.07.2024 
प्रवेश प्रारम्भ तिथि 16.07.2024 
प्रवेश की अन्तिम तिथि 22.07.2024 
(पी-एच0डी0) से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथिया
ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि 15.05.2024 
ऑनलाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 27.06.2024 
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 27.06.2024 
प्रवेश परीक्षा की तिथि 04.07.2024 
प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि 12.07.2024 
साक्षात्कार की तिथि 20.07.2024 
अन्तिम परिणाम घोषित करने की सम्भावित तिथि  23.07.2024 
प्रवेश तिथि 25.07.2024 से 30.07.2024 तक 
Section -B (Direct Admission)
नई शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत उपलब्ध पाठ्यक्रमों में 15 मई, 2024 से सीधे प्रवेश
(क)- बी.ए. (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मध्यकालीन इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, सैन्यविज्ञान, गृहविज्ञान, शिक्षाशास्त्र)
(ख)- एम.ए. (हिन्दी, अंग्रेजी, मध्यकालीन इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल)
(ग)- बी.एस-सी. (रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, इलेक्ट्रानिक्स, माइक्रोबायोलोजी, पर्यावरण विज्ञान)
(घ)- एम.एस-सी. (रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, माइक्रोबायोलोजी, पर्यावरण विज्ञान)
(च)- बी.एस-सी. गृहविज्ञान
(छ)- एम.एस-सी. गृहविज्ञान (फूड एण्ड न्यूट्रीशन, चाइल्ड डेवलपमेंट)
(ज)- बी.एस-सी. कृषि  
(झ)- एम.एस-सी. कृषि (एग्रीकल्चरल केमेस्ट्री एण्ड स्वायल साइंस, एग्रोनाॅमी, हार्टीकल्चर एण्ड एग्रीकल्चर बाॅटनी, इण्टोमोलाॅजी, जेनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रीडिंग)
(त)- बी.काम.  
(थ)- एम.काम.  
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा स्वीकृत रोजगारपरक डिप्लोमा पाठ्यक्रम
1
UGC Diploma कम्प्यूटर ग्राफिक्स एण्ड एनीमेशन
2
UGC Diploma फैशन डिजाइनिंग
3
UGC Diploma सेरीकल्चर
4
UGC Diploma सेल्स एण्ड मार्केटिंग मैनेजमेंट
कंप्युटर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए सम्पर्क करें – कंप्युटर सेंटर Mob. 8808116209
1
Computer Diploma’s DCA, ADCA, O-Level
2
Degree’s BCA, BSC Computer Science
3
Certificate’s CCC, COM, CCA, Programming with C++, Python, Java, Web Design etc.
विधि पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की वेबसाइट https://www.rmlauentrance.in/entrance/index.aspx पर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म भरने के पश्चात् संस्थान से प्रवेश फार्म भरकर विभागाध्यक्ष, विधि, फरीदीपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नं0ः
1
कम्प्यूटर से सम्बन्धित- 7007425931
2
बी0बी0ए0- 9140835090, 9453254255
3
बी0पी0एड0- 9452500281
4
विधि- 9956442054, 6388396886
5
एम0एड0- 9452051205, 7880662474